नई दिल्ली,
देशभर में सोमवार से 15-18 साल के आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू कर दिया गया। पहले दिन देशभर में 40 लाख बच्चों को टीके दिए गए, दिल्ली में किशोर टीकाकरण के लिए 159 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए, जिसमें सरकारी और निजी केन्द्र भी शामिल है। वैक्सीन के लिए यदि स्लॉट पंजीकरण की बात करें तो सरकारी केन्द्रों पर अगले दो दिन के लिए किशोर टीकाकरण के लिए लगभग सभी स्लॉट बुक हैं। नई दिल्ली क्षेत्र में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चार जनवरी का स्लॉट उपलब्ध है। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में पांच जनवरी तक लगभग सभी स्लॉट बुक हैं। जबकि पूर्वी दिल्ली में छह जनवरी से सरकारी केन्द्र पर टीका लगवाया जा सकता है।
निजी अस्पताल की बात करें तो किशोर टीकाकरण शुरू होने के बाद सोमवार को सरगंगाराम अस्पताल में 19 किशोरों का टीकाकरण किया गया। सभी बच्चों को कोवैक्सिन दी गई। बता दें कि बच्चों के टीकाकरण के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं जुटाई गईं, कई जगह बच्चों को गाड़ी में बैठे बैठे भी वैक्सीन दिया गया। वैक्सीन केन्द्र पर कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन जैसे सैनेटाइजर, सामजिक दूरी का पालन, मास्क आदि का पालन किया गया। मालूम हो कि केन्द्र सरकार ने तीन जनवरी से 31 दिसंबर 2007 से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन देना शुरू कर दिया गया है।