फोर्टिस एस्कॉर्टस हार्ट इंस्टीट्यूट लगातार तीसरे साल देश का बेस्ट हार्ट का अस्पताल

नई दिल्ली: द वीक-नीलसन सर्वे में फोर्टिस एस्कॉर्टस हार्ट इंस्टीट्यूट को लगातार तीसरे साल बेस्ट प्राइवेट हॉस्पिटल इन कार्डिएक साइंसेज के लिए चुना गया है। द वीक बेस्ट हास्पिटल्स सर्वे द्वारा किए जाने वाले सालाना सर्वेक्षण हर साल देश के बेस्ट हास्पिटल्स पर कराया जाता है। 18 शहरों में यह सर्वेक्षण विभिन्न मानकों पर कराया गया, जिनमें डॉक्टरों की योग्यता, रोगी की देखभाल की गुणवत्ता, मल्टीस्पेशिएलिटी सुविधाओं की उपलब्धता, संपूर्ण प्रतिष्ठा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन और हास्पिटल का माहौल शामिल है।

इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉक्टर अशोक सेठ ने कहा, ’’हमें इस साल भी पहला स्थान मिला है और यह लगातार तीसरा साल है, जब हम अव्वल रहे हैं। यह हमारे डॉक्टरों, नर्सो और हॉस्पिटल स्टाफ की विषेशज्ञता, कौशल और रोगियों को बेहतरीन देखभाल देने के जुनून का सम्मान है। फोर्टिस हार्ट इंस्टीट्यूट ने पिछले तीन दशक के दौरान विभिन्न मानक स्थापित करते हुए कार्डिएक देखभाल में अग्रणी संस्थान के तौर पर अपनी एक साख बनाई है न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में भी। हम पहली ऐसी भारतीय हेल्थकेयर चेन हैं, जिसने इंटरनैशनल कंसोर्टियम फॉर हेल्थ आउटकम्स मेजरमेंट (आईसीएचओएम) द्वारा निर्धारित ग्लोबल नियमों के आधार पर प्रमुख कार्डियोलाजी प्रक्रियाओं के मेडिकल परिणामों की निगरानी कर उन्हें प्रकाशित किया है।

करीब तीन दशकों में 1,84,837 कोरोनरी एंजियोग्राफी, 8,308 एडल्ट कार्डियाक सर्जरी, 19,607 पीडियाट्रिक कार्डिएक सर्जरी, 58,413 एंजियोप्लास्टी और कुल 271165 प्रक्रियाओं को अंजाम दिया है। हर साल करीब 10,000 सर्जरी करने वाले सेंटर के तौर पर सबसे बड़ी कैथेटराइजेशन लैब्स के साथ इलाज करने; एशिया में सबसे एडवांस्ड कार्डिएक कैथ लैब्स; एक समर्पित इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी लैब; विभिन्न योग्यताएं रखने वाले कार्डियोलॉजिस्ट्स; सबसे आधुनिक तकनीकों, डायग्नोस्टिक्स और उन्नत टेक्नोलॉजी के जरिए इलाज उपलब्ध कराने में सफल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *