नई दिल्ली
बारिश के बाद राजधानी को गर्मी से फिलहाल राहत मिली है। पिछले हफ्ते हुए झमाझम बारिश के साइड इफैक्ट भी दिखना शुरू हो गए है। एनडीएमसी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में डेंगू के अकेले जुलाई महीने में 13 नये मामले देखे गए, जून महीने में डेंगू के आठ केस थे, जबकि इस साल अब तक डेंगू के 43 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि मलेरिया के अब तक 75 और अकेले जुलाई महीने में 29 मरीज देखे जा चुके हैं। चिकुनगुनिया के अब तक 34 मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। जुलाई महीने में चिकुनगुनिया के 18 मरीज देखे गए।
एनडीएमसी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बारिश के बार हर साल मच्छरों की ब्रीडिंग बढ़ जाती है, यही कारण है कि अन्य महीनों की अपेक्षाकृत जुलाई से अक्टूबर महीने में सबसे अधिक मच्छरजनित रोगों में बढोतरी होती है। ब्रीडिंग चेकिंग अभियान के तहत घरों में छिड़काव किया जा रहा है। अब तक आई रिपोर्ट में दक्षिणी दिल्ली में सबसे अधिक मच्छरों की ब्रीडिंग देखी गई है।