नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर को सुबह ग्याहर बजे एम्स में भर्ती किया गया। यहां उनका इंडोक्रायनोलॉजी विभाग में इलाज होगा। मनोहर पार्रिकर लंबे समय से पैंक्रियाटिक कैंसर के शिकार है, इससे पहले सात सितंबर को वह अमेरिका से तीन महीने बाद इलाज करा कर लौटे थे, लेकिन कुछ दिन बाद फिर उनकी तबियत बिगड़ गई और 13 सितंबर से वह फिर छुट्टी पर चले गए, मनोहर पार्रिकर ने इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह को फोन कर इस बात की जानकारी दी कि, पार्टी चाहे तो नये मुख्यमंत्री का चयन कर सकती है, वह नहीं चाहते कि बीमारी की वजह से गोवा के काम काज पर इसका असर पड़े, मुख्यमंत्री के आग्रह को देखते हुए पार्टी ने तीन सदस्सीय दल गोवा रवाना किया है।