मीठे सीरप से हो रहे हैं बच्चों के दांत खराब

Happy toothless girl on a white background; Shutterstock ID 181497071

बच्चों को खांसी या जुकाम के लिए दिए जाने वाले सीरप की वजह से भी दांत खराब हो रहे हैं। पेट दर्द के बाद दांतों में दर्द बच्चों की स्कूल से छुट्टी करने की प्रमुख वजह माना गया है। दांतों की सुरक्षा और बचाव को लेकर एम्स के दंत चिकित्सा विभाग में आयोजित जनजागरुकता कार्यक्रम में यह बातें सामने आईं। दंत विभाग के प्रमुख डॉ. ओपी खरबंदा ने बताया कि कर्नाटक में हुए एक अध्ययन में पाया गया कि दांत में दर्द की वजह से दस हजार बच्चे रोजाना स्कूल नहीं जा पाते, दांत खराब होने के लिए सीरत के बाद बोतल से दिए गए दूध को अहम वजह पाया गया है। डॉ. खरबंदा ने बताया कि मीठे सीरप में शुगर की अधिक मात्रा होती हैं जिसे पांच से दस साल के आयुवर्ग के बच्चों को सबसे अधिक दिया जाता है। ऐसे सीरप से बचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *