मीनोपॉज के इलाज के लिए आरएमएल में SPL क्लीनिक

नई दिल्ली: मीनोपॉज यानि पीरियड स्थाई रूप से बंद होने की वजह से देश भर में बड़ी उम्र की महिलाओं में शारीरीक और मानसिक तौर पर कई तरह के बदलाव होते हैं जिसकी वजह से वो काफी परेशान रहने लगती हैं। लेकिन अब इन महिलाओं के इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल ने 27 नवंबर से एक स्पेशल क्लीनिक शुरू करने की घोषणा की है।
अस्पताल के प्रसूति विभाग की प्रमुख डॉ. इंदु चावला ने कहा कि यह ओपीडी प्रसूति विभाग की ओपीडी में ही शुरू किया जाएगा, जो मंगलवार को दोपहर दो बजे से चार बजे तक चलेगा। इसमें प्रसूति विभाग के डॉक्टरों के अलावा मीनोपॉज से जुडी अन्य समस्याओं के विशेषज्ञ भी होंगे। उनका कहना है कि मीनोपॉज के बाद शरीर में हार्मोन की कमी हो जाती है। इससे चिड़चिड़ापन, बहुत गर्मी लगना, हड्डियों का कमजोर हो जाना और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाने जैसी समस्याएं हो जाती हैं। इनमें से चिड़चिड़ापन और बहुत गर्मी लगने जैसी परेशानियों से कुछ समय के इलाज के बाद छुटाकरा पाया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *