नई दिल्ली: भाषा: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की आज लंदन के रॉयल ब्राम्टन अस्पताल में हृदय की सर्जरी हुयी। उनके परिवार ने कहा कि यह आपरेशन सफल रहा और उनकी तबियत अब ठीक है। लोजपा प्रमुख पासवान (70 साल) के परिवार के एक सदस्य के अनुसार आपरेशन सफल रहा और वह अब आईसीयू से बाहर हैं। उनकी तबियत में सुधार जारी है। सूत्रों का कहना है कि वह 14 जून तक लंदन में रहेंगे। पासवान की पहले भी एक बार हृदय की सर्जरी हो चुकी है। वह 14 जून तक अवकाश पर हैं और उनकी अनुपस्थिति में उनके मंत्रालय का जिम्मा कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को सौंपा गया है