राष्ट्रपति कोविंद अरुण जेटली से मिलने AIIMS पहुंचे

नई दिल्ली,
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को देखने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एम्स में पहुंचे, सूत्रों के अनुसार तय कार्यक्रम के अनुसार श्री कोविंद सुबह दस साढे ग्यारह बजे पहुंचे, यहां उन्होंने सीएन टॉवर के आईसीयू में भर्ती अरुण जेटली की सेहत का जानकारी चिकित्सकों से ली। मालूम हो कि पूर्व वित्त मंत्री को गुरुवार को एम्स के आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां पहले सुबह वह नियमित जांच के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि अरुण जेटली की तबियत में सुधार नहीं हो रहा है, लंबे समय से वह वेंटिलेटर पर हैं। राष्ट्रपति के साथ केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और स्वास्थ्य सचिव भी एम्स पहुंचे, जिसके चलते एम्स में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *