नई दिल्ली,
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में गुरूवार को कोरोना स्क्रीनिंग के तहत लिए जाने वाले सैंपल के लिए कोरोना क्योस्क का उद्घाटन किया गया। अहम यह है कि इसे अस्पताल के प्रवेश द्वारा पर ही लगाया गया है, जिससे मरीज सैंपल देने के बाद वहीं से वापस जा सकेगें, उन्हें बेवजह अस्पताल में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी। मालूम कि कोरोना सैंपल कलेक्शन और जांच में तेजी लाने की यह कोशिश केन्द्र सरकार के मॉस स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत की गई है।
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और कलावती बाल सरन चिकित्सालय के निदेशक डॉ. एनएन माथुर ने बताया कि कोरोना जांच के लिए लगाए गए इस क्योस्क को केन्द्रीय लोक निर्माण विकास के सहायता से लगाया गया है। इसमें दो पैरामेडिकल स्टॉफ हमेशा रहेगें, एक क्योस्क के अंदर से सैंपल लेगा, जबकि दूसरा स्टाफ उस सैंपल को बाहर रखे सैंपल कलेक्शन बाक्स में रखेगा। इसी क्योस्क पर एक डस्ट बिन भी रखा जाएगा, जिससे मरीज के सैंपल लेने में इस्तेमाल की गई स्टिक को यही फेंका जा सके। कोरोना संभावित मरीज यहां अपना रैंडम सैंपल भी दे सकते हैं