नई दिल्ली,
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंर्तगत आने वाले लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन गया है। यहां कोरोना योद्धाओं पर सबसे अधिक कोरोना का कहर पड़ रहा है। शनिवार को पैरामेडिकल स्टाफ के दस लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं रविवार को तीन अन्य मेडिकल स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना ड्यूटी में लगे मेडिकल स्टॉफ का कहना है कि अस्पताल में पर्सनल प्रोटेक्शन इंक्विमेंट की भारी कमी है। स्टॉफ संक्रमण के खतरे के बीच मरीजों का इलाज करने को मजबूर हैं।
संस्थान सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को कोरोना ड्यूटी कर रहे दस लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव देखी गई। शनिवार को एक डॉक्टर, दो नर्सिंग स्टॉफ सहित तीन पैरा मेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसी क्रम में शनिवार को दो डॉक्टर, चार नर्सिंग स्टॉफ, रिपोर्ट पॉजिटिव देखी गई। नर्सिंग स्टॉफ में दो संविदा पर कार्यरत हैं। रविवार को भी अस्पताल की कोरोना संबंधी रिपोर्ट अच्छी नहीं देखी गई। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को एक डॉक्टर एक नर्सिंग स्टॉफ और एक अन्य कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव देखी गई। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के ही कलावती सरन अस्पताल में शनिवार को दस माह की एक बच्ची में कोरोना पॉजिटिव पाया गया, बच्ची को सांस की बीमारी थी और इमरजेंसी में बच्ची का इलाज चल रहा था। अस्पताल प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता की भी रिपोर्ट पॉजिटिव है, जबकि पत्नी की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है। अस्पताल के निदेशक डॉ. एन एन माथुर ने बताया कि बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आईसीयू को सेनेटाइज कर दिया गया है। स्टॉफ को पर्याप्त रूप में पीपीई उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।