वैक्सीन के बाद हुआ कोविड तो हल्के लक्षण देखे गए

नई दिल्ली,
कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद जिन लोगों को कोरोना हुआ उनमें संक्रमण के बेहद मामूली लक्षण देखे गए, इनमें से अधिकांश लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत भी महसूस नहीं हुई। आईसीएमआर ने कोविड वैक्सीन और संक्रमण को लेकर जीनोमिक विश्लेषण किया। वैक्सीन लेने के बाद कोविड पॉजिटिव पाए गए 677 मरीजों पर यह परीक्षण किया गया, सभी मरीजों में कोविड का डेल्टा वेरिएंट संक्रमण की वजह पाया गया।
वैक्सीन की गुणवत्ता और प्रभावकारिता की अधिक बेहतर तरीके से पुष्टि करने के लिए आईसीएमआर ने क्लीनिकल कैरेक्टराइजेशन एंड जीनोमिक एनालेसिस ऑफ कोविड19 विषय पर अध्ययन किया, इसमे कोविड के ऐसे मरीज शामिल किए गए, जिन्होंने वैक्सीन की पहली या दोनों डोज ले रखी है। आंकड़ों के अनुसार वैक्सीन लेने के बाद अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत कम लोगों को पड़ी, केवल 9.8 प्रतिशत मरीज वैक्सीन लेने के बाद कोविड पॉजिटिव हुए तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जिसका मतलब यह हुआ कि वेक्सीन से मरीजों की अस्पताल पर निर्भरता कम की जा सकती है। 17 राज्यों से 677 ऐसे कोविड पॉजिटिव मरीजों को अध्ययन में शामिल किया गया, जो वैक्सीन ले चुके थे, सभी की आरटीपीसीआर जांच पॉजिटिव देखी गई। 677 मरीजो में 482 (71 प्रतिशत) सिम्पमेटिक पाए गए, जबकि 29 प्रतिशत मरीजों मं कोविड के बहुत हल्के लक्षण देखे गए। यह पाया गया कि साउथ, वेस्ट, ईसट और नार्थ वेस्टर्न क्षेत्र में डेल्टा और कप्पा वेरिएंट की वजह से संक्रमण देखा गया, जबकि नॉदर्न और सेंट्रल रीजन के कोविड मरीजों में संक्रमण की वजह अल्फा, डेल्टा और कप्पा वेरिएंट को पाया गया। 86.09 प्रतिशत मामलों में संक्रमण की प्रमुख वजह डेल्टा वेरिएंट को पाया गया। संक्रमित पाए गए मरीजों में 71 (10.5 प्रतिशत ) को कोवैक्सिन, 604 (89.2 प्रतिशत) को कोविशील्ड और दो (0.3 प्रतिशत) मरीजों को चीन की सिनोफार्म वैक्सीन दी गई। केवल 67 (9.9 प्रतिशत) मरीजों को वैक्सीन लगने के बाद कोविड होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि तीन लोगों की वैक्सीन लगने के बाद भी संक्रमण हुआ तो मौत हो गई।

वैक्सीन के बाद संक्रमण होने के प्रमुख लक्षण

69 प्रतिशत को बुखार हुआ बदन दर्द के साथ
56 प्रतिशत को जुखाम के साथ सिर में तेज दर्द
45 प्रतिशत को खांसी
37 प्रतिशत को गला सूखना
22 प्रतिशत सुंघने और स्वाद चला गया
6 प्रतिशत को डायरिया
6 प्रतिशत को सांस लेने में दिक्कत
एक प्रतिशत को आंखों में जलन और लालिमा देखी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *