नई दिल्ली,
सफदरजंग अस्पताल के न्यू ब्लॉक में गुरूवार को चाइल्ड एंड एल्डर अब्यूज सेंटर की शुरूआत की गई। इस सेंटर पर बच्चों या बड़ों के साथ हुए दुव्यवहार संबंधी मानसिक परेशानियों का इलाज किया जाएगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने सेंटर का औपचारिक उद्घाटन किया, इसके साथ ही पीएम केयर फंड से बनने वाले ऑक्सीजन संयंत्र का भी शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने क्वालिटी की बात बुकलेट का उद्घाटन किया और अस्पताल को एनएबीएच प्रमाणपत्र भी दिया। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी भी अस्पताल के लिए प्रतिबद्धता और त्याग की जरूरत होती है, चिकित्सक किसी भी अस्पताल के सफल संचालन के पिलर होते हैं, अस्पताल को अपने मूलभूत सिद्धातों को ध्यान में रखकर विकास करना चाहिए। मनसुख मंडाविया ने युवा चिकित्सकों से कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में कर्मयोगी चिकित्सकों की काफी सराहना की है, कर्मयोगी धारण केवल हर क्षेत्र में अपनाई जानी चाहिए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के नये ब्लॉक में चाइल्ड एंड अब्यूज सेंटर का शुभारंभ किया इसमें दुव्यवहार की किसी भी घटना से पीड़ित लोग सहायता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव राजेश भूषण, डीजीएचएस सुनील कुमार और सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एसवी आर्या उपस्थित थे।