नई दिल्ली: कोविड-19 मरीजों के चिकित्सकीय मूल्यांकन के लिए सरकारी केन्द्र आने की अनिवार्यता खत्म करने की अपील करने के उद्देश्य से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है। एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने उप राज्यपाल अनिल बैजल को भी इस बाबत मंगलवार को पत्र लिखकर सूचित किया था लेकिन एलजी कार्यालय की तरफ से आप सरकार को अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने कहा, ‘‘ यह अमित शाह मॉडल और केजरीवाल मॉडल की लड़ाई नहीं है। हमें एक ऐसी व्यवस्था लागू करने की जरूरत है जिससे लोगों को परेशानी ना हो ।’’ उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नई व्यवस्था के कारण लोगों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए इस व्यवस्था को तुरंत खत्म किया जाना चाहिए। केन्द्रीय गृह मंत्री स्वयं कोविड-19 से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों पर नज़र रखे हुए हैं। सिसोदिया ने कहा कि शहर में पुरानी व्यवस्था लागू करने की आवश्यकता है जिसके तहत जिला प्रशासन का एक दल मरीज के घर जाकर उसका चिकित्सकीय मूल्यांकन करता था।
(भाषा)