नई दिल्ली,
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज मिल सकेगा। गुरूवार को इस बावत एक एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद योजना का लाभ देने वाला सरगंगाराम दिल्ली का पहला अस्पताल बन गया है। मालूम हो कि केवल दिन राज्य दिल्ली, तेलंगाना और उड़ीसा अब तक इस योजना में शामिल नहीं थे।
केन्द्र सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना का लाभ बीपीएल मरीज सरगंगाराम अस्पताल में उठा सकते हैं। सरगंगाराम अस्पताल के एडिशनल डायरेक्ट डॉ. ब्रिगेडियर सत्येन्द्र कटोच और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ डॉ. दिनेश अरोड़ा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद बीपीएल कार्ड धारक अस्पताल में पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त या बीमा का लाभ उठा सकते हैं। अभी तक केन्द्र और राज्य सरकारों की अनबन की वजह से दिल्ली सरकार ने योजना में शामिल होने से इंकार कर दिया था।