नई दिल्ली,
सिक्स सिग्मा स्टॉर हेल्थकेयर की ओर से पुलमैन होटल, एयरोसिटी, नई दिल्ली में चौथा सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवाड्र्स एंड लीडरशिप समिट-2019 का आयोजन किया गया। सम्मेलन में चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ एंड चेयरमैन ऑफ द चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी जनरल बिपिन रावत, सिक्स सिग्मा बोर्ड के चेयरमैन व अहमदाबाद वेस्ट गुजरात से लोकसभा सांसद डॉ. किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी के अलावा केन्द्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों के राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शिरकत की।
सेमिनार में जनरल बिपिन रावत ने कहा कि संस्थानों की जिम्मेदारी बेहतर नेतृत्व की क्षमता विकसित करता है, आजकल विश्वविद्यालय दंगों के नाम से जाने जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि एक सैनिक को विषम परिस्थितियों में डटकर मुकाबला करने का प्रशिक्षिण दिया जाता है तब ही वह कभी हार नहीं मानता। प्रशिक्षिण के अपने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि सालों का कठिन परिश्रम और मेहनत कर एक सैनिक को तैयार किया जाता है। उन्होंने देश की रक्षा के लिए ग्लेशियर पर तैनात सिपाहियों के हौंसलों को सलाम किया। मुख्य अतिथि चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ एंड चेयरमैन ऑफ द चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी जनरल बिपिन रावत ने परमवीर चक्र विजेता कैन्टल सुबेदार बाना सिंह और सुबेदार योगेन्द्र यादव को सम्मानित किया। बाना सिंह के नाम बाना पोस्ट का निर्माण किया गया है।
कार्यक्रम में मौजूद केन्द्रीय और कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर स्वास्थ्य सेवाओं के बढ़ते दायरे के बारे में कहा कि लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हुए हैं इसीलिए लाइफ एक्सपेक्टेंसी बढ़ी है। उन्होंने वर्ष 2020 को 20-20 क्रिकेट मैच की तरह लेने के लिए कहा और कहा कि सभी को सेहत के लिए सचेत रहना है। हेल्थ महाकुंभ में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल, सिक्स सिग्मा स्टॉर हेल्थकेयर दिल्ली की मेडिकल डॉयरेक्टर डॉ. अनीता भारद्वाज के अलावा सामाजिक, राजनीतिक, चिकित्सा और विभिन्न क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियां उपस्थित रहीं। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवाड्र्स-2019 से सम्मानित किया गया। सम्मेलन में कई देशों के प्रसिद्ध स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अतिरिक्त 1500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। दो सत्रों में चले कार्यक्रम की अध्यक्षता सिक्स सिग्मा के मेडिकल डॉयरेक्टर और प्रबंध निदेशक डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने की।