मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को दांतों का इलाज कराने के लिए मौलाना आजार डेंटल कॉलेज पहुंचे। सुबह नौ बजे कॉलेज के एंडोडांट्रिक विभाग में पहुंचे सीएम के दांतों की आरसीटी के अलावा दांतों की अन्य कई नियमित जांच की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम ने अस्पताल के डेढ घंटे का समय बिताया, बताया जा रहा कि उनकी खांसी ठीक करने के लिए जबड़ों के जरिए इलाज किया गया, इलाज करने की टीम में मौलाना आजार डेंटल कॉलेज की चिकित्सक भी शामिल थीं