मुंबई: सैमसंग इंडिया ने आज कहा कि उसने उत्तर प्रदेश में 20 नये स्मार्ट स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने के उत्तर प्रदेश सरकार से हाथ मिलाया है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि स्मार्ट हेल्थकेयर कार्यक्रम के तहत समाज के आर्थिक व सामाजिक रुप से वंचित वर्ग के रोगियों को सस्ती व गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अनुसार 2015 के बाद से सैमसंग ने इस कार्यक्रम के लिए देश भर में 18 सरकारी अस्पतालों से गठजोड किया है। आर्थिक व सामाजिक रुप से वंचित तबकों के तीन लाख से अधिक रोगियों को इस कार्यक्रम का लाभ मिला है। कंपनी इसके तहत फिलहाल देश भर में 18 हेल्थकेयर सेंटर चला रही है जिनमतें से एक लखनउ में है. उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित 20 नये केंद्रों के साथ यह संख्या बढ़कर 38 हो जएगी।
सोर्स: भा