नई दिल्ली,
कोरोना पॉजिटिव पाए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र की हालत में बिगड़ती जा रही है। शुक्रवार दोपहर सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें दिल्ली सरकार के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से मैक्स साकेत अस्पताल में शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि यहां स्वास्थ्य मंत्री को प्लाज्मा थेरेपी दी जाएगी, अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से पहले भी कई मरीजों का इलाज किया जा चुका है।
शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के कोविड संक्रमण की गंभीर स्थिति होने पर उन्हें सांस लेने में दिक्कत शुरू हो गई, जिसके बाद उन्हें पूर्वी दिल्ली स्थित राजीव गांधी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल से मैक्स साकेत अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी डोनर की तलाश की जा रही है, मैक्स इससे पहले भी प्लाज्मा थेरेपी से कई मरीजों को ठीक कर चुका है।