हर महीने का पहला दिन रक्तदान करें

नई दिल्ली: इंडियन मेडिकल असोसिएसन ने एक एहम सुझाव के तहत हर महीने के पहले दिन को स्वैच्छिक रक्त दान दिवस के रूप में मनाने की अपील की है, इस बावत आईएमए के महासचिव डॉ आर एन टंडन ने बताया की देश में रक्त दान की जरुरत को देखते हुए रक्तदान को एक आदत के रूप में अपनाया जाना चाहिए, जिससे लोगो में रक्तदान को लेकर जागरूकता बढे, इससे रक्त बैंको में खून की कमी दूर होगी, उन्होंने कहा कि देश में हर दिन कोई दिवस मनाया जाता है, तोह फिर रक्तदान के लिए भी एक दिन होना चाहिए, आईएमए ने देश भर में एक जुलाई से हर महीने रक्तदान दिवस मानने की बात कही है, जिसे आईएमए की सभी शाखाये अपने अपने जिले में प्रचारित करेंगी। मालूम हो की एक जुलाई को डॉक्टर्स डे भी मनाया जाता है तोह इस सन्दर्भ में आईएमए ने एक बेहतर पहल के तहत सभी लोगो से एक जुलाई को स्वैक्षिक रक्तदान के रूप में मनाने की अपील की है, 14 जून को विश्व रक्त दान दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

रक्त दान के समय इन बातों का रखे ध्यान:
– रक्तदान करने वाले व्यक्ति का वजन और हीमोग्लोबिन सामान्य होना चाहिए
-रक्तदान करने से एक दिन पहले व्यक्ति ने धूम्रपान या फिर शराब का सेवन न किया हो
-रक्तदान के तुरंत बाद कुछ तरल चीज जरूर ले इससे शरीर में दोबारे खून की बेहतर रक्त कोशिकाएं बनाने लगती है
-रक्तदान के तुरंत बाद भारी चीज़ या फिर व्यायाम न करे इससे चक्कर आने की शिकायत हो सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *