नई दिल्ली,
पन्द्रह अगस्त तक देश में कोरोना वैक्सीन आने की घोषणा के बाद से ही सभी वैक्सीन के इंतजार में है। भारतीय कंपनी की वैक्सीन लांच जाएगी, या देश में केवल वैक्सीन का वितरण होगा, पहले चरण का ट्रायल सफल हुआ नहीं? आदि सवालों के जवाब आज भी नहीं मिल पाए हैं। केवल कोरोना ही नहीं, आईसीएमआर ने कई बीमारियों के संदर्भ में वैक्सीन की उपलब्धता तक की ताजा स्थिति की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए सोमवार को वेब पोर्टल लांच किया, जिसमें कोरोना वैक्सीन की वर्तमान स्थिति के अलावा हैजा और एचपीवी सहित कई अन्य वायरस जनित बीमारियों के वैक्सीन की ताजा स्थिति की जानकारी हासिल की जा सकती है।
मौके पर उपस्थिति केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आईसीएमआर द्वारा वेब पोर्टल पर वैक्सीन के साथ ही कोविड के ताजा आंकड़ों की भी जानकारी ली जा सकती है। वैक्सीन से संबंधित जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होने से लोगों के बीच सही जानकारी पहुंच पाएगी। उन्होंने कहा कि आईसीएमआर कोविड मरीजों के डाटा उपलब्ध कराने में भी खासी मेहनत कर रहा है। संस्थान द्वारा तैयार नेशनल क्लीनिकल रजिस्ट्री के द्वारा कोविड मरीजों की सही जानकारी का पता लगाया जा सकेगा। केवल कोरोना ही नहीं, अन्य कई तरह की बीमारियों जैसे एमएमआर, जापानी बुखार, हेपेटाइटिस, रोटावायरस, पोलियो सहित अन्य बीमारियों की वैक्सीन संबंधी ताजा जानकारी भी पोर्टल पर जुटाई गई हैं।
पोर्टल का लिंक नीचे दिया गया है-
https://vaccine.icmr.org.in/covid-19-virus