इंटरनेट के जरिए पहुंच रहे सैलून

दिल्ली सहित देश के पांच बड़े शहरों के 56 पर्सेंट लोग इंटरनेट के जरिए सैलूनों तक पहुंच रहे हैं। लेकिन सैलून पहुंचने वाले लोगों में से 73 पर्सेंट लोग रेट को तरजीह देते हैं। समय के साथ ब्यूटी के प्रति पुरुषो की सोच बदली है, सैलून पहुंचने वाले पुरुष सबसे ज्यादा पर्सनल ग्रूमिंग सेगमेंट में जाते हैं। भारतीय ब्यूटी एवं मेकअप इंडस्ट्री 2015-16 के दौरान एक्सपर्ट ने यह माना कि डिजिटलाइजेशन का सैलून इंडस्ट्री पर पॉजिटिव असर हुआ है। विज्ञापन और प्रोमोशंस के बाद इंटरनेट सैलून से जुड़ने का प्रमुख जरिया बन गया है। BeauPal.com ने एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी के सहयोग से इंडियन ब्यूटी एंड मेकअप सर्वे किया है। एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी की डायरेक्टर वैशाली शाह ने कहा कि दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और चेन्नै के 2500 सैलून में से 56 प्रतिशत ने यह माना कि विज्ञापन और प्रोमोशंस के बाद इंटरनेट उनके ग्राहकों से जुड़ने का प्रमुख जरिया रहा। उन्होंने कहा कि सिनेमा और फोटोग्राफी के एक्सपोजर बढ़ने की वजह से भारत में क्वॉलिटी सैलून सेवाओं की मांग में भारी इजाफा हुआ है। इसलिए ब्यूटी एवं मेकअप के कारोबार में उच्च क्वॉलिटी के प्रोडक्शन और बेहद प्रशिक्षित प्रोफेशनल्स की जरूरत है, ताकि ग्लोबल स्टैंडर्ड वाली ब्यूटी थेरपी की मांग को पूरा किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *