नई दिल्ली:
एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।उनका पांच साल का कार्यकाल बृहस्पतिवार को समाप्त हो रहा था। अब नए निदेशक की नियुक्ति होने तक वह पद पर बने रहेंगे। इससे संबंधित आदेश भी बुधवार को एम्स के उपनिदेशक (प्रशासन) विशाल चौहान द्वारा जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक गुलेरिया का बढ़ा हुआ कार्यकाल 25 मार्च शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा 24 मार्च 2017 को डा. गुलेरिया को एम्स का निदेशक नियुक्त किया गया था।