एम्स बनेगा हेल्थ का एस्ट्रोलॉजर, बताएगा आपको कब होगी कौन सी बीमारी

नई दिल्ली: देश का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान एम्स हर प्रकार की बीमारियों का इलाज तो करता ही है, लेकिन अब यह हेल्थ का एस्ट्रोलॉजर भी बनने जा रहा है। जी हां, एम्स एक ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है जो एस्ट्रोलॉजर की तरह यह बताने में सक्षम हो जाएगा कि भविष्य में आपको कौन कौन सी बीमारी हो सकती है। यही नहीं, एम्स आपको यह भी बता देगा कि आपको कौन सी दवा खाने से ज्यादा फायदा होगा। ऐसे में एम्स को हेल्थ का एस्ट्रोलॉजर कहना बिल्कुल फिट बैठ रहा है।

एम्स के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट ने इस तकनीक का फॉर्म्यूला बनाने के लिए स्टडी की शुरुआत कर दी है। एम्स के न्यूरोलॉजी विभाग के एचओडी डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद का कहना है कि इस लेवल पर स्टडी पहली बार की जा रही है, जिनोम वाइज स्कैनिंग के जरिए हम इस नतीजे पर पहुंच सकेंगे। आने वाले कुछ सालों में इसका नतीजा सबके सामने होगा। डॉक्टर प्रसाद ने कहा कि अभी 15000 लोगों पर यह स्टडी की जा रही है। इसमें अर्बन और रूरल इलाका शामिल किया गया है। अर्बन में वसंतकुंज और रूरल में बल्लभगढ़ को इसमें शामिल किया गया है। दोनों जगहों से साढ़े सात-साढ़े सात हजार लोगों को लिया जाएगा। वसंतकुंज में यह स्टडी शुरू की जा चुकी है, वहां पर 5000 लोग इस स्टडी का हिस्सा बन चुके हैं। उनके ब्लड सैंपल लिए जा चुके हैं। अभी ढाई हजार और लोगों को इसमें शामिल किया जाएगा। वहीं बल्लगढ़ में स्थित एम्स में अभी स्टडी शुरू होनी है।

डॉक्टर ने कहा कि इस स्टडी को नीदरलैंड के साथ मिलकर की जा रही है। इसकी फंडिंग डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी ने की है। उन्होंने कहा कि अब ऐसी तकनीक आ गई है कि जीन की स्टडी की जा सकती है। इसमें एक इंसान के बॉडी में मौजूद सभी जीन को सीक्वेंसिंग की जा सकती है। हमने ब्लड सैंपल के जरिए स्कैनिंग शुरू कर दी है। डॉक्टर प्रसाद ने कहा कि इस स्टडी में हरेक आदमी की अगल अगल स्कैनिंग होगी। भविष्य में होने वाली बीमारी के बारे में जान पाएंगे, उनमें क्या क्या रिस्क फैक्टर है यह पता चल जाएगा तो वो इससे बचाव कर सकते हैं। आने वाले दस साल या 20 साल में क्या क्या बीमारी होने का खतरा है यह भी पता लगाने में सक्षम होंगे। अपने लाइफ स्टाइल में सुधार कर सकते हैं, जरूरी दवा पहले से ले सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर इस स्टडी से यह भी पता चल पाएगा कि कौन सी दवा से आपको फायदा होगा, उस दवा का सेवन लोग कर पाएंगे, जिससे नुकसान हो सकता है उस दवा को लोग नहीं खाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *