नई दिल्ली,
कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली में कोरोना फिर से बढ़ रहा है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड के केस बढ़ने का मतलब किसी लहर से नहीं लगाया जा सकता। अभी जो मामले देखे जा रहे हैं वह हल्के लक्षण वाले हैं और मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत भी नहीं पड़ रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार बीते महीने जहां देशभर में 3500 के करीब मामले देखे जा रहे हैं वहीं अब इसकी संख्या बढ़कर 8500 के करीब हो गई है। इस समय कोविड संक्रमण दर 2.71 पहुंच चुकी है, जो बीते तीन महीने में सबसे अधिक है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार कोविड के केस बढ़ रहे हैं लेकिन इसे किसी नई लहर से जोड़ कर नहीं देखा जा सकता। सभी मरीजों में हल्के लक्षण हैं इसलिए इसे ओमीक्रॉन के सब वेरिएंट माना जा रहा है। ओमीक्रॉन सबवेरिएंट काफी हल्के प्रभाव के साथ हमला करता है, दो से पांच दिन में मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में भी कंटेमेंट और होम आइसोलेशन के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मालूम हो कि रविवार को कोविड पॉजिटिव होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सरगंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।