नई दिल्ली,
कोविड की सघन जांच के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान और स्वास्थ्य शोध विभाग सघन बस्तियों में होने वाले साधारण इंफ्लूएंजा (खांसी, जुकाम, गला सूखना और हल्का बुखार) पर भी नजर रखेगी। इसके लिए आईसीएमआर ने क्लस्टर और बड़े प्रवास निकासी केन्द्रोेंमें एंटीबॉडी आधारित ब्लड टेस्ट शुरू करने के लिए एडवायजरी जारी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य शोध विभाग के प्रस्ताव के बाद आईसीएमआर ने सघन बस्तियों में कोरोना का पता लगाने के लिए रैपिड एंटीबॉडी आधारित कोविड जांच शुरू करने के लिए गाइडलाइन जारी की है। यह साधारण इंफ्लूएंजा के ऐसी सभी लोगों मरीजों की जाएगी जो प्रवासी बस्तियों या सघन प्रवासी बस्तियों में रहते हैं। एहतियात के तौर पर ऐसी बस्तियों में साधारण इंफ्लूएंजा लाइक या आईएलएल होने पर भी मरीज को 14 दिन के होम क्वारंटाइन की सलाह देने की बात कही गई है। ऐसे मरीजों की यदि कोविड जांच नेगेटिव आती है तब भी उन्हें साधारण होम क्वारंटाइन की सलाह दी जाती है। सरकार ने एहतियात के तौर पर जुकाम की शिकायत पर स्वाब व आरटीपीसीआर की जांच की बात कही है।