नई दिल्ली,
कोरोना वैक्सीन के लिए दिल्ली पूरी तरह तैयार है। गुरूवार देर शाम तक टीकाकरण के लिए चयनित अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या 81 कर दी गई। जहां सबसे पहले सौ स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा। पूर्वी दिल्ली में दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, राम मनोहर लोहिया अस्पताल सहित सरगंगा राम अस्पताल में कोरोना टीकाकरण के लिए विशेष कमरे बनाए गए हैं, जहां कोरोना व्यवहार के नियमों का पालन करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों से वैक्सीन लगवाने की अपील की गई है।
दिल्ली कोरोना टीकाकरण टास्क फोर्स की सदस्य डॉ. सुनीला गर्ग ने बताया कि टीकाकरण के लिए अभी 81 अस्पताल और स्वास्थ्य केन्द्रों का चयन किया गया है। अगले सप्ताह तक इसकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। अगले कुछ हफ्तों में टीकाकरण केन्द्रों की संख्या 225 तक हो जाएगी। सरकार द्वारा एक हजार केन्द्रों का मुआयना किया गया है, जिन्हें धीरे धीरे कोरोना टीकाकरण केन्द्र के रूप में बदला जा सकता है। दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की बुधवार शाम तक 2.84 लाख डोज पहुंचाई गईं हैं, जिसमें 2.64 लाख डोज सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की गई कोविशील्ड और 20 हजार डोज भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन की डोज हैं। वैक्सीन को राजीव गांधी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में जरूरी तापमान में संरक्षित किया गया है। पूर्वी दिल्ली स्थित दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. प्रज्ञा शुक्ला ने बताया कि शनिवार से अस्पताल में कोरोना का वैक्सीन दिया जाना शुरू कर दिया जाएगा, अभी अस्पताल के सभी 700 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन के लिए संदेश भेजा गया है, जिसमें रोजाना सौ कर्मचारियों को वैक्सीन दिया जाएगा। सरगंगा राम अस्पताल और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी कोराना वैक्सीन के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। सरगंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीएस राना ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा टीकाकरण की औपचारिक शुरूआत के बाद अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगना शुरू कर दिया जाएगा। पहले दिन के लिए सौ कर्मचारी में डॉक्टर और नर्स को शामिल किया गया है, यहां डॉ. ब्रिगेडियर सत्येन्द्र कटोच को कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ऑडिटोरियम में कोरोना वैक्सीन ड्राइव शुरू किया जाएगा। बाहरी दिल्ली में श्री दादा देव मैत्री एवं शिशु चिकित्सालय, डाबरी में भी कोरोना वैक्सीन ड्राइव सुबह दस बजे शुरू की जाएगी।