नई दिल्ली,
कोविड संक्रमण को काबू में करने के लिए दिल्ली में सख्त कदम उठाये जा सकते हैं। रविवार देर शाम डीडीएमए द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि कुंभ से लौट कर आने वाले और तीस अप्रैल से पहले कुंभ जाने वाले सभी लोगों से अपनी यात्रा की जानकारी दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसमें वेबसाइट पर नाम, दिल्ली का पता, आईडी प्रूफ, दिल्ली से प्रस्थान और वापस की तारीख आदि सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। इसमें वेबसाइट (www.delhi.gov.in) पर नाम, दिल्ली का पता, आईडी प्रूफ, दिल्ली से प्रस्थान और वापस की तारीख अपलोड करनी होगी।
यदि ऐसा कोई व्यक्ति पाया गया जो जानकारी दिए बिना कुंभ गया या चार अप्रैल के बाद कुंभ से वापस आया लेकिन जानकारी अपलोड नहीं की तो उसे जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसान 14 दिन का अनिवार्य रूप से क्वारंटीन का समय बिताना होगा। इसके लिए दिल्ली के सभी जिलो के जिलाध्यक्ष को रोजाना की ट्रैकिंग का जिम्मा दिया गया है, जिलाध्यक्षों की ही यह जिम्मेदारी होगी कि वह ऐसी सभी यात्रियों के लिए 14 दिन का क्वारंटीन अवश्य रूप से कराएं। डिविजिनल कमिश्नर को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। डीडीएमए, डिजास्टर मैनजमेंट एक्ट 2005 के सेक्शन 22 में दिए अधिकारों का प्रयोग करते हुए आपदा प्रबंधन के राज्य प्रतिनिधि इस बावत कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगें। बीते कुछ दिनों में काफी लोग दिल्ली से हरिद्वार कुंभ मेला गए, जिससे राजधानी में संक्रमण का ग्राफ बढ़ा है।