नई दिल्ली: सरकार की बीमा स्कीम से अब गांव और कस्बों में भी नर्सिंग होम खुलेंगे, लोगों को प्राइवेट में इलाज मिलेगा। कुल मिलाकर इससे प्राइवेट सेक्टर काफी ग्रो करेगा। गुरुवार को बजट में फ्लैगशिप राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना की घोषणा के बाद देश के जाने माने डॉक्टरों ने इसे हेल्थ का ड्रीम बजट करार दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि यह पूरे विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ योजना है, इससे न केवल शहर बल्कि गांवों में भी लोगों को क्वालिटी हेल्थ केयर की सुविधा मिलेगी।
इंडियन मेडिकल असोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट डॉक्टर के के अग्रवाल ने कहा कि इसमें जो लोग राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर होते थे और उन्हें इलाज के लिए 30 हजार मिलता था, अब उन्हें इलाज के लिए 5 लाख रूपये मिलेंगे। यानि कि हर गरीब अपनी सर्जरी का खर्च खुद वहन कर सकता है। इस स्कीम के तहत लगभग 40 पर्सेंट लोग कवर हो जाएंगे और उनके परिवार के इलाज पर होने वाले 5 लाख रुपये तक का खर्च सरकार देगी। दूसरी ओर बाकी अमीर लोग अपना इंश्योरेंस करा लें तो देश में 100 पर्सेंट लोग का इलाज संभव हो जाएगा।
डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि इससे छोटे छोटे डॉक्टर भी गांव और कस्बे में जाकर प्रैक्टिस कर पाएंगे, अपना नर्सिंग होम खोल सकते हैं। इससे प्राइवेट सेक्टर को काफी फायदा होगा। डॉक्टर खुद अपना नर्सिंग होम भी खोल सकता है। पहले केवल 30 हजार का बीमा था तो डॉक्टरों को लगता था कि 30 हजार में इलाज संभव नहीं है। लेकिन अब 5 लाख हो गया है तो इसमें तो बड़ी बड़ी सर्जरी भी कवरेज हो जाएगी। अच्छी बात यह है कि इस बीमा के तहत पूरा परिवार कवर होगा।