सिजेरियन का ब्योरा सार्वजनिक करना पड़ सकता है अस्पतालों को

नई दिल्ली: निजी अस्पतालों को केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के पैनल में आने के लिए जल्द ही अपने परिसर में इस बात का ब्योरा सार्वजनिक करना हो सकता है कि उनके यहां कितने सिजेरियन प्रसव हुए। सीजीएचएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक महीने के अंदर जो नई प्रक्रिया पूरी होने वाली है उसके तहत निजी अस्पतालों को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की सीजीएचएस योजना के पैनल में शामिल होने के लिए इस तरह के प्रसव की संख्या की जानकारी सार्वजनिक करनी पड सकती है। सरकार और अस्पतालों के बीच एक नये समझौते में दंडात्मक प्रावधान भी होंगे जिनमें सूची से नाम हटाना शामिल है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मौजूदा सहमति के तहत हमने सभी अस्पतालों से स्वैच्छिक रुप से जानकारी सार्वनिक करने को कहा है। हालांकि जब हम सूची बनाने की नई प्रक्रिया शुरु करेंगे तो यह अनिवार्य हो जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि इस कदम के साथ सरकार सिजेरियन प्रसव के बारे में जागरकता लाना चाहती है और इससे गर्भवती महिला और उसके परिवार को प्रसव के लिए अपनी पसंद का अस्पताल चुनने में मदद मिलेगी। सिजेरियन प्रसव या सी-सेक्शन में गर्भवती महिला के पेट और गर्भाशय में सर्जिकल तरीके से चीरा लगाकर बच्चे का जन्म कराया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *