मोनिका सिंह, नई दिल्ली: हर साल की तरह इस बार भी बाजारों में चाइनीज हर्बल रंगों बिक रहे हैं। हालांकि, दुकानदार यही कहता है कि उसके यहां बिक रहे रंग हर्बल चीजों से बने हैं और बिल्कुल सुरक्षित हैं। लेकिन दिल्ली के ज्यादातर बड़े बाजारों में गाढ़े कलर के रूप में सिर्फ चाइनीज रंग-गुलाल ही बिक रहा है, जिसमें टॉक्सिक की मात्रा ज्यादा होती है। होली का रंग आपको या आपके चाहने वाले को नुकसान नहीं पहुंचा दे, इसलिए आप अपने घर में होली का रंग बनाएं और सेफ होली का आनंद उठाएं।
लाल सूखा रंग : लाल चंदन की लकड़ी के पाउडर में सूखे लाल हिबिस्कस (गुड़हल) के फूल पीस कर मिलाएं।
गीला लाल रंग : चार चम्मच लाल चंदन पाउडर को पांच लीटर पानी में डालकर उबालें। इसे 20 लीटर पानीमें मिलाकर डाइल्यूट करें। अनार के दानों को पानी में उबालने से भी गाढ़ा लाल रंग आता है।
हरा सूखा रंग : हरे रंग के लिए हिना पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरे पर कोई मार्क नहीं आएगा।गुलमोहर की पत्तियों को सुखाकर भी चमकदार हरा गुलाल तैयार किया जा सकता है।
गीला हरा रंग : दो चम्मच हिना पाउडर को एक लीटर पानी में घोलकर हरा रंग तैयार कर सकते हैं।
पीला सूखा रंग : दो चम्मच हल्दी पाउडर को पांच चम्मच बेसन में मिलाएं। हल्दी और बेसन उबटन के रूपमें भी इस्तेमाल किया जाता है, यह स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके अलावा गेंदे के फूल कोसुखाकर उसके पाउडर से भी पीला रंग तैयार कर सकते हैं।