नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के 111 नए मामलों के साथ संक्रमण के मामलों की कुल संख्या शनिवार को 2,625 तक पहुंच गई। इसके अलावा आज एक व्यक्ति की मौत भी इस महामारी की वजह से हो गई, कुल मरने वालों की संख्या 54 हुई। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में 29 लोग 60 साल या इससे अधिक आयु के थे। इनमें से 15 लोग 50 से 59 साल के बीच की उम्र के तथा 10 लोग 50 साल से कम उम्र के थे