12 प्रतिशत आबादी ने नहीं ली कोविड वैक्सीन की एक भी डोज

नई दिल्ली,
सरकार ने कोविड टीकाकरण में सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, इसके साथ ही देशभर में कोरोना के मामले भी कम हो रहे हैं। ऐसे में वह लोग जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है और वह जिन्होंने कोविड की दूसरी डोज नहीं ली है ऐसे लोगों के लिए सरकार ने हर घर दस्तक अभियान शुरू किया है, इसमें सरकार घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन देगी। इस अभियान का सबसे फायदा ऐसे बुजुर्ग लोगों को मिलेगा जो किसी वजह से वैक्सीन लगवाने के लिए केन्द्र तक नहीं पहुंच पाए हैं। मालूम हो कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी चालीस करोड़ या 12 प्रतिशत आबादी ने अभी तक कोविड वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अपर सचिव डॉ. मनोहर अगनानी ने हर घर दस्तक अभियान के बारे में विस्तृत बात की। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत ऐसे लोगों को कोविड का वैक्सीन दिया जाएगा जो किसी वजह से वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं पहुंच पाए हैं या फिर जिन्होंने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है। इसी क्रम में पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज न लेने वाले लोगों को भी शामिल किया जाएगा। अभियान के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम तैयार की गई जो मौके पर ही लोगों का पंजीकरण कर कोविड वैक्सीन दे देगी। डॉ. अगनानी ने कहा कि अब तक के टीकाकरण अभियान में हमने देखा कि लोग वैक्सीन लगवाना चाहते हैं लेकिन उनके पास सेंटर तक पहुंचने का समय नहीं है, इसलिए इस अभियान की जरूरत महसूस की गई। हम इसके माध्यम से एक बड़ी आबादी को कवर करने का प्रयास करेगें। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन अस्पताल में भर्ती होने की संभावना, मृत्यु दर और कोविड संक्रमण की गंभीर अवस्था से बचा सकती है। इसके साथ ही वैक्सीन लेने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करना जरूरी है, इससे हम संक्रमण की संभावना को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *