नई दिल्ली,
देश में कोरोना वैक्सीन लगाने की तारीख की घोषणा कर दी गई है। शनिवार को इस बावत आयोजित एक उच्च स्तरीय आधिकारिक बैठक के बाद पीआईबी द्वारा सूचना जारी कर यह बताया गया कि देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा, प्राथमिकता के आधार पर पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंडलाइन वर्कर और लंबे समय से कोरोना संक्रमण के जोखिम के बीच काम कर रहे लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया जाएगा। दूसरे चरण में पचास साल या इससे अधिक उम्र के ऐसे लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा, जिन्हें एक साथ कई बीमारियां जैसे डायबिटिज, आर्थराइटिस और उच्च रक्तचाप आदि है।
सरकार ने कोरोना टीकारण की औपचारिक शुरूआत करने के साथ ही राज्यों की इस बावत तैयारियों का जायजा लेने की भी बात कही है। 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक पर स्थिति का जायजा लिया जाएगा। मंत्रालय सूत्रों के अनुसार सरकार ने कोरोना टीकाकरण के पहले चरण के लिए 95 लाख सरकारी अधिकारी, दो करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर और 26 करोड़ पचास साल की उम्र से अधिक लोगों को वैक्सीन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली है। पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लेनी होगी, इसके बाद ही शरीर में कोरोना संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित होगी, पहले और दूसरे चरण के टीकाकरण में लगभग छह महीने का समय लगेगा, इसके बाद सामान्य व्यस्क का टीकाकरण किया जाएगा। डीजीसीआई भारतीय औषधि नियंत्रक ने दो वैक्सीन के प्रयोग की अनुमति दी है, जिसमें एक भारत बायोटेक द्वारा तैयार की गई कोवैक्सिन तथा दूसरी ऑक्सफोर्ड यूके द्वारा तैयार कोवाशील्ड है।