नई दिल्ली: नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम एक बड़ा फैसला है। देश के 50 करोड़ लोगों को फायदा होगा। 10 करोड़ परिवारों को इसके दयारे में लाया जाएगा। लंबे समय से प्रतीक्षित स्वास्थ्य बीमा योजना को इस साल सरकार ने स्वीकृत कर दिया। आम बजट प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली स्वास्थ्य बीमा योजना को इस बार के बजट में शामिल करने की बात की। जिसमें 40 प्रतिशत ऐसे लोगों का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा, जो असाध्य बीमारियों के इलाज का खर्च वहन नहीं कर पाते हैं। इस क्रम में नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के दायरे में दस करोड़ से अधिक परिवार को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही आम बजट में सरकार ने पहली बार टीबी मरीजों को प्रतिमाह 500 रुपए देने की भी घोषणा की है।