कोविशील्ड की दूसरी डोज अब 56 दिन बाद दी जाएगी

नई दिल्ली,
देशभर में दी जाने वाली कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज के बीच में अब चार से आठ हफ्ते का अंतराल होगा। इसका मतलब है कि पहल डोज के बाद कोविशील्ड की दूसरी डोज 56 दिन बाद दी जाएगी, इसके पहले पहली और दूसरी डोज के बीच 28 दिन के समय का अंतराल होता था। हालांकि देसी वैक्सीन कोवैक्सिन की समयावधि में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। कोविशील्ड यूके की एस्ट्राजेनिका वैक्सीन है, जिसमें देश में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाया जा रहा है। कोविशील्ड की दो डोज के बीच समय बढ़ाने का प्रस्ताव नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्यूनाजेशन के राष्ट्रीय टीकाकरण सलाहकार कमेटी द्वारा दिया गया। जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण द्वारा इस बावत राज्यों के सभी स्वास्थ्य सचिवों के पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा गया कि किसी भी स्वास्थ्य केन्द्र या अस्पताल पर जहां कोविशील्ड दिया जा रहा है वहां कोविशील्ड की पहली डोज के बाद दूसरी डोज छह से आठ सप्ताह या 56 दिन बाद दी जाएगी। इसके पीछे सरकार ने कई तकनीकि पहलूओं को वजह बताया है। जिसमें देखा गया कि जिन अन्य देशों में कोविशील्ड दूसरी डोज लंबे अंतराल यानि छह से आठ हफ्ते बाद दी जा रही है, उनमें वायरस के प्रति अधिक बेहतर इम्यूनोजेनिसिटी देखी गई। अन्य देशों के वैक्सीन परिणाम को देखते हुए देश में सभी राज्य और उपद्वीपों को दोनों डोज के बीच चार से आठ हफ्ते तक का समय देने के लिए कहा गया है, इससे कोविशील्ड की डोज को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *