कोरोना मरीजों के लिए एलएनजेपी अस्पताल में शुरू हुई वीडियो कॉल सुविधा

TOPSHOT – Healthcare workers hold a tablet in front of a COVID-19 coronavirus patient during a video call with relatives at the Intensive Unit Care (ICU) of the Ramon y Cajal Hospital in Madrid on April 14, 2020. – Spain’s death toll from the novel coronavirus topped 18,000, as the rise in new infections dropped to its lowest level since the country imposed a nationwide lockdown last month. (Photo by OSCAR DEL POZO / AFP) (Photo by OSCAR DEL POZO/AFP via Getty Images)

नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बृहस्पतिवार को वीडियो कॉल की सुविधा की शुरुआत की है ताकि इस संकट की स्थिति में मरीज अपने प्रियजन से बातचीत कर सकें। केजरीवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से ग्रस्त लोगों की बढती संख्या को देख एलएनजेपी अस्पताल को 17 मार्च को कोविड-19 अस्पताल घोषित किया गया था, तब से अस्पताल से कोरोना वायरस से संक्रमित 2700 लोग ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं। यह देश में सिर्फ ऐसा कोविड-19 अस्पताल है जिसमें दो हजार बेड की सुविधा उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक कोरोना वायरस के मरीज और उसके रिश्तेदार या परिजन के बीच कोई बातचीत नहीं हो पा रही थी लेकिन विडियो कॉल की इस सुविधा की मदद से अब इस मसले का समाधान कर दिया गया है। इस सुविधा को सुगम बनाने के लिए कोरोना वायरस वार्ड में टेबल लगाई हैं और बाहर एक काउंटर बनाया है जिनका इस्तेमाल मरीज और उनके रिश्तेदार वीडियो कॉल के लिए कर सकते हैं।” इस सुविधा की शुरुआत करने के बाद, केजरीवाल ने अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कुछ मरीजों से बातचीत की। एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों से मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण फैलने के डर से चिकित्सा कर्मी दिनों तक घर नहीं जाते हैं और अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलते हैं। इस पर केजरीवाल ने डॉक्टरों से कहा, ” यहां डॉक्टर वाकई पूरी मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं। आप सोच सकते हैं कि इस गर्मी में पीपीई किट पहनकर कार्य करना कितना मुश्किल हो सकता है।” उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई कमी है तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है न कि स्वास्थ्य कर्मी। केजरीवाल ने कहा, ” हम (सरकार) आप के पीछे चट्टान की तरह खड़े हैं। अगर आपको कोई परेशानी आती है तो हम आपके साथ हैं। सुविधाओं में सुधार करने के लिए मिलकर काम किया जाएगा। बिल्कुल सुधार की गुंजाइश है।”
(भाषा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *