एम्स से भी बड़ा होगा सफदरजंग का इमरजेंसी सेंटर

मोनिका सिंह, नई दिल्ली: नए साल में देश की जनता को सबसे बड़ा इमरजेंसी सेंटर का तोहफा मिल सकता है। सफदरजंग अस्पताल परिसर में 500 बेड की क्षमता वाला इमरजेंसी सेंटर बन कर तैयार है, आने वाले कुछ दिनों में इसकी शुरूआत की जा सकती है। इसके शुरू होने से इमरजेंसी में मरीजों को न केवल इलाज मिलेगा बल्कि उन्हें एडमिट करके पूरा इलाज दिया जाएग। नया साल चिकित्सा सुविधाओं में सुधार के ढेरों उम्मीद लेकर आया है, जिसमें सफदरजंग में नवनिर्मित देश के सबसे बड़े इमरजेंसी ब्लॉक के नए साल में शुरू होना तय है और अस्पताल परिसर में बने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में भी इलाज शुरू होने की पूरी उम्मीद है।

इन दोनों नए ब्लॉकों में इलाज शुरू होने से सफदरजंग अस्पताल भी एम्स की तरह बड़ा अत्याधुनिक अस्पताल बनकर उभरेगा। एम्स में भी नए सर्जिकल ब्लॉक के शुरू होने की उम्मीद है। इस तरह एम्स व सफदरजंग के विस्तार से नए साल में सर्जरी की वेटिंग कम होगी और इमरजेंसी में मरीजों को जल्द इलाज मिल सकेगा। साथ ही निजी सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) के तहत राजधानी के छह अस्पतालों में 90 डायलिसिस मशीनें लगाई जाएंगी। इसलिए किडनी के मरीजों को डायलिसिस कराना आसान हो जाएगा। सबसे पहले इस महीने ही सफदरजंग अस्पताल में नवनिर्मित इमरजेंसी ब्लॉक का शुभारंभ होने की उम्मीद है।

सफदरजंग अस्पताल में 1531 बेड़ स्वीकृत हैं, लेकिन अस्पताल में मरीजों के दबाव के कारण करीब 1900 बेड कार्यरत हैं। इस अस्पताल में 1333 करोड़ रुपये की लागत से 807 बेड का सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक व 500 बेड का इमरजेंसी ब्लॉक बनाया गया है। इन दोनों ब्लॉकों का निर्माण फरवरी 2014 में शुरू हुआ था और मार्च 2016 तक उन्हें शुरू करने की योजना थी। इमरजेंसी ब्लॉक दो साल से बनकर तैयार है। फिर भी बजट व कर्मचारियों की कमी के कारण इसे 2017 में शुरू नहीं किया जा सका। इस इमरजेंसी ब्लॉक में 50 आइसोलेशन वार्ड (एक-एक बेड का कमरा), अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, एमआरआइ व सीटी स्कैन जैसे अत्याधुनिक जांच की सुविधा होगी। सफदरजंग की इमरजेंसी में बेड बहुत कम हैं, जबकि प्रतिदिन 800 से 900 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इसलिए मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ता है। नए इमरजेंसी ब्लॉक के शुरू होने से इमरजेंसी में बेड की कमी दूर होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को भी जल्द शुरू करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया है। इन दोनों ब्लॉकों में इलाज शुरू होने पर सफदरजंग अस्पताल में 2838 बेड उपलब्ध हो जाएंगे।

ओटी की संख्या होगी दोगुनी: सफदरजंग अस्पताल में अब करीब 32 ऑपरेशन थियेटर (ओटी) हैं। इमरजेंसी ब्लॉक में 15 व सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में 20 ओटी का निर्माण किया गया है। इस तरह दोनों ब्लॉकों के शुरू होने से सफदरजंग अस्पताल में ओटी की संख्या दोगुनी हो जाएगी। इससे मरीजों को आपरेशन के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *