इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायलरी साइंस (आईएलबीएस) में रविवार को हेपेटाइटिस दिवस मनाया गया। मौके पर उपस्थित दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि सरकारी दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में हेपेटाइटिस संक्रमित मां और बच्चे का निशुल्क इलाज उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि राजधानी में इस समय सात लाख हेपेटाइटिस बी और एक लाख हेपेटाइटिस सी के मरीज है। इस साल हेपेटाइटिस दिवस की थीम मां से बच्चे को होने संक्रमण से सुरक्षा है। आईएलबीएस में एक हफ्ते तक हेपेटाइटिस जागरुकता सप्ताह मनाया जाएगा। संस्थान के निदेशक डॉ. एसके सरीन ने बताया कि मां से बच्चे को होने वाली संक्रमण को सही समय पर जांच के जरिए बचाया जा सकता है।