टीबी मरीजों की मदद के लिए प्रदीप गंगवार का सम्मान

Pradeep Gangwar honoured for helping TB patients

लखनऊ
टीबी मुक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे केजीएमयू के उप नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार के प्रयासों की उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रशंसा की है। मंगलवार को प्रदीप गंगवार ने उपमुख्यमंत्री से भेंट की, जहां उनके सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।

प्रदीप गंगवार अब तक लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों से जुड़े 115 गरीब टीबी मरीजों को गोद ले चुके हैं। वे न केवल मरीजों को पोषण सामग्री और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराते हैं, बल्कि मानसिक रूप से उन्हें सशक्त बनाने के लिए नियमित काउंसलिंग भी करते हैं।

गंगवार बताते हैं कि 14 वर्ष पहले वे खुद टीबी से पीड़ित थे। लेकिन समय पर इलाज, पोषण और जागरूकता की बदौलत उन्होंने बीमारी को हराया। उसी अनुभव से प्रेरित होकर उन्होंने यह अभियान शुरू किया, जो आज भी जारी है।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदीप गंगवार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सेवा भावना समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से अपील की कि वे भी इस अभियान से जुड़कर “टीबी मुक्त लखनऊ” के संकल्प को साकार करने में योगदान दें। साथ ही, उन्होंने गंगवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रदीप गंगवार ने उपमुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मरीजों की सेवा ही उनकी प्राथमिकता है और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक टीबी का पूरी तरह से उन्मूलन नहीं हो जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *