IMA राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भानुशाली ने डॉ. आचार्य को सम्मानित किया

IMA National President Dr. Bhanushali honored Dr. Acharya
IMA National President Dr. Bhanushali honored Dr. Acharya

 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का 100वां वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन 27 और 28 दिसंबर2025 को अहमदाबाद में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश भर से 5000  से ज़्यादा डॉक्टर्स भाग ले रहे हैं।

शहर के वरिष्ठ सर्जन,  IMA मध्य प्रदेश और इंदौर के पूर्व अध्यक्ष, श्री अरबिंदो मेडिकल कॉलेज व पीजी इंस्टिट्यूट के सर्जरी के ऐडजंक्ट प्रोफेसर- डॉ. दिलीप कुमार आचार्य को कैंसर की रोकथाम, शुरुआती पहचान और तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उनकी समर्पित सेवाओं के लिए डॉ. दिलीप भानुशाली-राष्ट्रीय IMA अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया । डॉ. आर.वी. असोकन-पूर्व अध्यक्ष, डॉ. सरबरी दत्ता-IMA महासचिव और आईएमए की नेशनल कमेटी के कई पोस्ट होल्डर्स भी मौजूद थे। गौरतलब है कि डॉ. आचार्य लगभग 25 सालों से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं और समाज के लिए सराहनीय सेवा दे  कर रहे हैं।

डॉ. आचार्य का “स्व-जांच द्वारा मुंह के कैंसर की शुरुआती पहचान” पर ई-पोस्टर भी सम्मेलन के दौरान प्रस्तुति के लिए चुना गया है। डॉ. आचार्य ने स्कूल जाने वाले बच्चों और युवाओं से अपील की है कि वे किसी भी रूप में तंबाकू का सेवन न करें और ई-सिगरेट से भी दूर रहें क्योंकि इसे शुरू करना आसान है लेकिन तंबाकू छोड़ना और जीवन भर इससे दूर रहना मुश्किल है।

प्रदेश व इंदौर के कई डॉक्टरों ने उन्हें इस खास सम्मान के लिए बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *