दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में नर्सिंग इंटर्न स्टॉफ को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है

दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने इसे बढ़ा 13150 रुपये कर दिया है। अब दिल्ली सरकार के अधीन अस्पतालों में काम कर रहे 180 नर्सिंग इंटर्न स्टाफ को हर महीने 13150 रुपये स्टाइपेंड (वजीफा) के तौर पर मिलेगा।दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में नर्सिंग इंटर्न स्टॉफ को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है

पहले नर्सिंग इंटर्न स्टाफ को हर महीने 500 रुपये मिलते  थे।

A big decision has been taken regarding nursing intern staff in the cabinet meeting of Delhi government

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *