आरएमएल की OPD में अब नहीं होगी धक्का-मुक्की

पंजीकरण के लिए मरीजों को मिले 23 नये काउंटर
पंजीकरण के लिए मरीजों को मिले 23 नये काउंटर

नई दिल्ली

राजधानी के सरकारी अस्पातालों में इलाज कराने की सबसे बड़ी चुनौती होती है भीड़ और इंतजार, मरीजों की बढ़ती संख्या को कम नहीं किया जा सकता है। समस्या का एक ही समाधान है सुविधाओं को बढ़ाया जाएं, इसी क्रम में राममनोहर लोहिया अस्पताल में पंजीकरण के लिए काउंटर बढ़ा दिए गए हैं, नये पंजीकरण हॉल के शुरू होने के बाद मरीजों को ओपीडी का कार्ड बनाने के लिए 23 अतिरिक्त काउंटर मिलेंगे, जिससे भीड़ को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा, इसके लिए दवाओं के लिए 10 नये काउंटर शुरू हो गए है। अब दवाओं के लिए भी मरीजों को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

अटल बिहारी वाजेपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस और आरएमएल अस्पताल में गुरूवार को कई नई सुविधाओं का औपचारिक उद्घाटन किया गया। ओपीडी पंजीकरण काउंटर के साथ ही पीजी छात्रों के पढ़ने के लिए 106 छात्रों की बैठने की क्षमतायुक्त रिडिंग रूम बनाया गया है, साथ ही मरीजों के लिए तीन नये प्रतीक्षालय भी बनाए गए है। प्रशासनिक सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए 42 लोगों के बैठने की क्षमता वाले ऑफिस रूप की भी औपचारिक शुरूआत की गई। 18 जुलाई को इन सभी सुविधाओं का औपचारिक उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव श्री अपूर्व चंद्रा द्वारा किया गया। उन्होंने चिकित्सीय सुविधाओं में आरएमएल अस्पताल द्वारा विश्व स्तरीय सेवाएं देने की प्रशंसा की। कार्यक्रम में उपस्थित मेडिकल इंस्टीट्यूट और आरएमएल अस्पताल के निदेशक और चिकित्सा अधीक्षक डॉ़ अजय शुक्ला ने कहा कहा कि नई सुविधाओं की शुरूआत से स्वास्थय देखभाल में सुधार होगा। इसके साथ ही मेडिकल छात्रों को भी अतिरिक्त कमरे पढ़ाई के लिए मिलने से वह परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मेडिकल अधिकारी, छात्र, अस्पताल कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *