प्रयागराज
नायक मूवी में आपने अनिल कपूर को एक दिन का सीएम बनते देखा होगा, लेकिन प्रयागराज के दसल साल के सचिन के कमिश्नर बनने का सपना भी नायक मूवी की तरह यकायक पूरा हो गया। दरअसल सचिन को एक विशेष तरह का कैंसर है, उसकी इच्छा कमिश्नर बनने की थी। प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के प्रयास से सचित का यह सपना पूरा हुआ।
प्रयागराज में कैंसर से पीड़ित दस साल के सचिन प्रजापति को जिले का मंडलायुक्त बनाया गया है। सचिन को बीस मिनट के लिए प्रभार दिया गया। सचिन को जिले का सबसे बड़ा अधिकारी बनने की इच्छा थी। बता दें कि प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सचिन को पदभार देने में मदद की। उन्होंने सचिन को पदभार देकर पुष्प भेंट की और स्वागत किया। इस कार्यक्रम के दौरान तत्काल मंडलायुक्त सचिन का स्वागत करने कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम खत्म होते ही मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि मुझे सचिन की बीमारी के बारे में जानकारी मिली। जानकारी में पता चला कि सचिन कैंसर से पीड़ित है और उसकी इच्छा है कि जिले का सबसे बड़ा अधिकारी बनें। सचिन की इच्छापूर्ति के लिए हमने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में छोटे मासूम सचिन की इच्छा के अनुसार उसे जिले का मंडलायुक्त बनाया गया। उन्होंने आगे कहा कि सचिन के अंदर बहुत ही दृढ़शक्ति है, उसने अभी भी हार नहीं मानी है, यह बहुत बड़ी बात है। उसकी दृढ़शक्ति को देखते हुए हमलोगों ने उसे सम्मानित किया। मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक पाण्डेय ने बताया कि शुरुआत में सचिन के आने पर इसकी बायोप्सी की गई। बायोप्सी में बच्चों में पाए जाने वाला रेयर कैंसर रैबडोमायोसारकोमा पाया गया, जो कि एडवांस स्टेज पर पहुंच चुका है। हालांकि, इलाज के माध्यम से इसका रोकथाम किया जा रहा है।