नई दिल्ली: इलाज के साथ साथ मानव हितों में भी एम्स पीछे नहीं रहता है। इसी कड़ी में दिल्ली के एम्स के डॉक्टरों और स्टाफ ने ओडिशा में फोनी चक्रवात से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष को 93.89 लाख रुपए की राशि दी। एम्स की तरफ से जारी बयान के अनुसार एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने ओडिशा भवन में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को चेक सौंपा। एम्स के बयान के अनुसार एम्स कर्मियों ने अपना एक-एक दिन का वेतन दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए कुल 93.89 लाख रुपए दान दिए। ओडिशा में तीन मई को आए चक्रवात फोनी ने भारी तबाही मचाई थी। पटनायक ने इस मदद राशि के लिए एम्स के चिकित्सिकों और कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया। पटनायक ने जागा- बलिया की सर्जरी में शामिल चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों का भी शुक्रिया अदा किया।