नई दिल्ली,
चीन का एक और वायरस भारत पहुँच गया है। HMPV का पहला केस बैंगलुरु में आया है जिसमें एक 8 महीने की बच्ची में ये वायरस मिला है। बच्ची की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बावत गाइडलाइन जारी कर दी है। ट्रैकिंग सिस्टम को सर्तक कर दिया गया है। हालांकि सरकार ने कहा कि घबराने की बात नहीं है, हमारे पास वायरस से निपटने के लिए मजबूत तंत्र मौजूद है। एचएमपीवी ह्यूमर मेटा न्यूमोवायरस एक तरह का श्वसन संबंधी संक्रमण है, इसे फ्लू के कारक परिवार का ही सदस्य माना जाता है। इसे वैज्ञानिकों ने सबसे पहल वर्ष 2001 में पहचाना गया था, वायरस के लक्षण साधारण जुखाम जैसे ही होते है सघन स्क्रीनिंग से ही इसकी पहचान संभव है, लेकिन इसके खिलाफ अभी तक वैक्सीन का निर्माण संभव नहीं हो सका है।