एम्स में नये मरीजों के इलाज के लिए बदले नियम

Changed rules for patient treatment at AIIMS: Only online appointments and referral cases will be given priority
Changed rules for patient treatment at AIIMS: Only online appointments and referral cases will be given priority
  • ऑन लाइन अपॉइंटमेंट और रेफरल केस को ही मिलेगी प्राथमिकता

नई दिल्ली

दिल्ली के एम्स में इलाज करवाने की दौड़ में अगर आप भी शामिल हैं तो यह खबर आपके लिए है, एम्स में नये मरीजों के इलाज की औपचारिकता में बड़ा बदलाव किया गया है, अब रेफरल मरीज यानि किसी अन्य अस्पताल से रेफर करके आए हुए और ऑन लाइन अपॉइंटमेंट वाले मरीजों को ही इलाज में प्राथमिकता दी जाएगी, इससे एम्स की ऑफ लाइन खिड़की पर भीड़ कम होगी साथ ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट होने के कारण मरीजों को अधिक इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। हालांकि रेफरल केस की बाध्यता पहले भी लागू थी, लेकिन मरीजों की अवस्था को देखते हुए इस नियम को कभी भी एम्स प्रशाासन ने सख्ती से लागू नहीं किया।

लेकिन अब मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एम्स को टेरिटेरी सेंटर न रेफरल यूनिट में बदलने पर ध्यान दिया जा रहा है। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि AIIMS दिल्ली ने इलाज के नियम बदल दिए हैं। अब ऑनलाइन अपॉइंटमेंट और अन्य अस्पतालों से रेफर होकर आने वाले मरीजों को प्राथमिकता मिलेगी। बिना रेफरल या अपॉइंटमेंट वाले सामान्य मरीजों को और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

🏥 AIIMS दिल्ली का नया नियम (जनवरी 2026 से लागू)

– प्राथमिकता किसे मिलेगी?

– ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने वाले मरीज

– अन्य अस्पतालों से रेफर होकर आने वाले मरीज

 

– किसे परेशानी होगी?

– बिना रेफरल सीधे पहुँचने वाले सामान्य मरीज

– छोटे रोगों (जैसे खांसी-जुकाम) के लिए आने वाले लोग

– कारण क्या बताया गया?

– AIIMS एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है, जहाँ गंभीर और जटिल मामलों का इलाज होता है।

– हर साल लगभग 50 लाख मरीज OPD में आते हैं, जिससे संसाधनों पर भारी दबाव पड़ता है।

– प्रशासन का कहना है कि सामान्य बीमारियों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में होना चाहिए।

🔎 संभावित परिणाम

– सकारात्मक:

– गंभीर मरीजों को जल्दी और बेहतर इलाज मिलेगा।

– अस्पताल का दबाव कम होगा।

– नकारात्मक:

– छोटे रोगों वाले मरीजों को निराशा होगी।

– बिना रेफरल आने वालों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

कैसे मिलेगा ऑन लाइन अपॉइंटमेंट

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक इंटीग्रेटेड प्लेटफार्म जारी किया हुआ है, जिसे हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटिव सिस्टम के तहत संचालित किया जाता है। एम्स की वेबसाइट के अलावा आभा डिजिटल, आयुष्मान भारत कार्ड या फिर आधार कार्ड से पोर्टल ors portal जिसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम भी कहा जाता के माध्यम से मरीज अपॉइंटमेंट ले सकते हैं, इसमें विभिन्न विभागों के प्रतीक्षा सूची, उपलब्ध ओपीडी या सर्जरी की तारीख आदि के आधार पर पंजीकरण की व्यवस्था के विकल्प मौजूद होते हैं। रेफरल मरीजों के लिए ऑफ लाइन या पंजीकरण काउंटर पर सीधे जाने का विकल्प होगा, जिसके लिए एम्स की नई ओपीडी में अतिरिक्त काउंटर बनाए गए हैं।

2 thoughts on “एम्स में नये मरीजों के इलाज के लिए बदले नियम

  1. Alright, folks, tried out k8app the other day. Not gonna lie, pretty smooth experience! Lots of games to choose from, and the app itself runs like a dream. Definitely worth checking out if you’re looking for something new. Quick payouts too, which is always a plus! Hit them up at k8app.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *