सफदरजंग अस्पताल में लगा कपड़ो का बाजार

सफदरजंग अस्पताल में लगा कपड़ो का बाजार

नई दिल्ली

जी हां, सही सुना आपने सफदरजंग अस्पताल में पांच दिवसीय गारमेंट सेल शुरू की गई है, जहां आप दिव्यांगजनों द्वारा तैयार किए गए कपड़ों को खरीद सकते हैं, अस्पताल में गुरूवार को इस विशेष सेल का उद्घाटन किया गया। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों की प्रतिभा को लोगों तक पहुंचाना है, जिससे वह व्यवसायिक सशक्तिकरण हासिल कर सकें। इस पहल का आयोजन अस्पताल के पीएमआर फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैब्लिटेशन विभाग के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या श्री गीतिका खन्ना द्वारा की गई, इस मौके पर एडिशनल मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ कपिल सूरी, पीएमआर विभाग के प्रमुख डॉ अजय गुप्ता सहित कई वरिष्ठ डॉक्टर उपस्थित थे। प्रधानाचार्या गीतिका खन्ना ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से दिव्यांगजनों के आत्मविश्वास को बढ़ाया जा सकता है, इससे उनमें इस तरह का भाव पैदा होगा कि वह भी कुछ कर कते हैं, उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री से दिव्यांगजनों का मनोबल बढ़ेगा, जिससे वह अपनी आजीविका का खुद वहन कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके आत्मनिर्भर होने से वह दूसरों के लिए भी इसकी प्रेरणा के स्त्रोत बन सकते हैं। सफदरजंग आत्मनिर्भर बनने की इनकी यात्रा का सहभागी बनने पर गर्व महसूस करता है।

पीएमआर विभाग के प्रमुख डॉ़ अजय गुप्ता ने बताया कि व्यावसायिक पुर्नवास सेक्शन के दिव्यांगों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाता है, और इस तरह की सेल इस बात का प्रमाण है कि दिव्यांगजन आत्मनिर्भर हो रहे हैं, जिससे इनकी प्रतिभा का भी प्रमाण मिलता है। सफदरजंग अस्पताल ऐसे लोगों को सहयोग के लिए निरंतर तत्पर है। इस अवसर पर सफदरजंग अस्पताल की मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ़ वंदना तलवार ने इस बात कर जोर दिया कि एक स्वास्थ्य संस्थान होने के नाते हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम स्वास्थ्य देखभाल के इतर ऐसे लोगों के होलेस्टिक या समग्र विकास पर भी ध्यान दें, इस तरह की सेल इस बात का प्रमाण है कि पुर्नवास के माध्यम से इनकी आजीविका में बेहतर बदलाव किया जा सकता है। सेल अगले पांच दिन तक जारी रहेगी, तीन अक्टूबर से सात अक्टूबर के बीच अस्पताल परिसर में ही कपड़ों की सेल को लगाया गया है, अस्पताल में आने वाले लोग भी इनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं, सभी को दिव्यांगजनों के उत्पाद काफी पसंद भी आ रहे हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *