नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। कोरोना के लिए आरक्षित अधिकांश बेड भी अभी खाली है। जो मरीज भर्ती हैं उन्हें प्लाज्मा की जरूरत है। सीएम ने लोगों से आहृवान किया कि वह प्लाज्मा डोनेट के लिए आगे आएं और लोगों की जिंदगी बचाएं। सीएम ने कोरोना से ठीक हुए दो मरीजों से खुद बात की और प्लाज्मा डोनेट करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के छह दोस्तों को एक साथ कोरोना हुआ था, सभी अब ठीक हैं और क्वारंटाइन का समय पूरा होने के बाद प्लाज्मा डोनेट करने वायदा किया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते सप्ताह बृहस्पतिवार को आईएलबीएस अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की शुरूआत की गई, जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं लेकिन प्लाज्मा लेने वालों के एवज में प्लाज्मा डोनेट करने वालों की संख्या कम है। इसके लिए हमें कोरोना से ठीक हुए लोगों को प्रेरित करना होगा, सीएम ने कहा कि आरडब्लूए को प्लाज्मा डोनेट करने वालों को सम्मानित करना चाहिए, जिससे उनका उत्साहवर्धन हो। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई लोगों को यह लगता है कि प्लाज्मा डोनेट करने आईएलबीएस जाएंगें तो कहीं उन्हें कोरोना न हो जाएं, सीएम ने कहा कि आईएलबीएस में कोरोना का इलाज नहीं किया जा रहा, इसलिए किसी तरह की घबराने की जरूरत नहीं है।