डिप्रेशन ऐसी मानसिक बीमारी है, सबसे ज्यादा आम बीमारी है। एक अनुमान के अनुसार यह बीमारी हर चार में से एक इंसान को होता है। इस बीमारी में ज्यादातर मन का उदास रहना होता है, अगर कोई दो हफ्ते से ज्यादा समय से उदास रह रहा है तो उसे यह बीमारी हो सकती है। काम में मन नहीं लगना, जिस काम में पहले मजा आता था इन दिनों उस काम में भी दिलचस्पी नहीं दिखाना, नहीं और भूख नहीं लगना, आत्मविश्वास की कमी, अपने आप में असहाय और बेकार समझना, आत्महत्या का ख्याल आना या कोशिश करना, एकाग्रता की कमी, चिड़चिड़ापन, जल्दी थक जाना इस बीमारी के प्रमुख लक्षण हैं।