नई दिल्ली: भविष्य में डायबिटिज का इलाज दवा मुक्त हो जाएगा, योग और आसन की मदद से खून में बढ़ी शुगर को नियंत्रित किया जा सकता है। आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित सेमिनार में डायबिटिज के इलाज को पूरी तरह दवा मुक्त करने पर चर्चा की गई। जिसमें बहुत तक विशेषज्ञों ने सफलता भी हासिल कर ली है।
केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक अनुसंधान परिषद के निदेशक डॉ. ईश्वर एन आचार्य ने बताया कि अति गंभीर डायबिटिज के अलावा साधारण बढ़े हुए शुगर को बिना दवा के भी नियंत्रित किया जा सकता, जिसमें मरीजों की इलाज के लिए एलोपैथी पर निर्भरता कम होगी। डायबिटिज क्योंकि अनियंत्रित दिनचर्या की बीमारी है इसलिए इसमें योग को अधिक कारगर माना गया है, कुछ अहम योग मुद्राओं की मदद से शुगर को बढ़ने से रोका जा सकता है। इसके लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाले कई संगठनों ने भी साक्षा प्रयास करने के लिए कहा है। तीन दिवसीय सेमिनार का औपचारिक उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री श्रीश्रीपद नायक द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न देशों के 400 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर योग और डायबिटिज पर कैलेंडर भी जारी किया गया।